Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2020
 What is Earthing (अर्थिंग क्या होती है)  जब कभी किसी मशीन या सिस्टम में इलेक्ट्रिकल फाल्ट होता है। तब अर्थिंग की मदद से ही इलेक्ट्रिकल एनर्जी जमीन के अंदर चली जाती है, इस तरह earthing की मदद से इलेक्ट्रिकल उपकरण ओर हमे सुरक्षा मिलती है।  How Earthing works (अर्थिंग कैसे काम करती है)  इसको हम काफी आसानी से समझ सकते है। जैसे-  कोई मोटर है, ओर उस मोटर को हमने अर्थिंग नही कर रखा है। अब अगर मोटर में कभी कोई इलेक्ट्रिकल फाल्ट होता है।  जैसे-  मोटर की वाइंडिंग जल जाना या फिर हमारी सप्लाई केबल का कट कर मोटर की बॉडी पर लग जाना।  इस समय अगर हमने मोटर की  बॉडी को अर्थिंग नही  कर रखा है, तो फाल्ट के समय करंट हमारी मोटर की बॉडी पर बहने लगेगा और अगर इसी समय किसी ने इस मोटर को गलती से छू लिया तो उसे काफी बड़ा इलेक्ट्रिकल शॉक लग सकता है। पर अगर हमने मोटर को अर्थिंग कर रखी है तो मोटर की बॉडी का करंट हमारे अर्थ वायर से जमीन के अंदर चला जाएगा ओर हमको करंट नही लगेगा। Earthing करने पर हमे करंट क्यों नही लगता? करंट बहने के कुछ नियम होते है। इसमें एक नियम यह है की करंट बहने के लिए हमेशा कम रेजि
Types of Transmission Line  Conductor  1. Solid Conductor(सॉलिड कंडक्टर) यह इलेक्ट्रीकल सबस्टेशन की बस मे उपयोग किया जाता है पर यह कम दूरी की बस में उपयोग किया जाता है। 2. Holllow Conductor(होलो  कंडक्टर) यह भी इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन बस में उपयोग किया जाता है ओर यह भी कम दूरी तक की बस में ही उपयोग किये जाते है। इनकी लंबाई ज्यादा नही रखी जा सकती। क्योंकि अगर इन्हें लम्बा बनाया जाएगा तो इनको सबस्टेशन तक ले जाना काफी मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि इन वायर को आसानी से मोड़ पाना मुश्किल होता है। 3. Stranded Conductor इसे पतले पतले तार से बनाया जाता है, जिससे कारण इनको आसानी से मोड़ा जा सकता है। ओर इनको काफी आसानी से एक जगह से दूसरी जगह रोल में लपेटकर ट्रांसमिट किया जा सकता है। 4. AAC (All Aluminium Conductor) इसमे सारे कंडक्टर एल्युमीनियम के होते है। इसलीए AAC वायर में जंग नही लगती है| इनमे आसानी से जंग नही लगने के कारण इनका ज्यादा उपयोग पानी वाले इलाके के पास किया जाता है। 5. AAAC (All Aluminium Alloy Conductor) AAAC वायर में भी सभी वायर एल्युमीनियम के ही होते है पर
Construction of induction motors:- Conversion of electrical power into mechanical power takes place in the rotating part of an electric motor. In A.C. motors, rotor receives electric power by induction in exactly the same way as the secondary of a two-winding transformer receives its power from the primary. Hence such motors are known as a rotating transformer i.e. one in which primary winding is stationary but the secondary is free to rotate. An induction motor essentially consists of two main parts: stator and Rotor. Stator: The stator of an induction motor is in principle, the same as that of a synchronous motor (or) generator. It is made up of a number of stampings, which are slotted to receive the windings. The stator carries a 3-phase winding and is fed from a 3-phase supply. It is wound for a definite number of poles, the exact number of poles being determined by the requirements of speed. The number of poles are higher, lesser the speed and