What is Earthing (अर्थिंग क्या होती है) जब कभी किसी मशीन या सिस्टम में इलेक्ट्रिकल फाल्ट होता है। तब अर्थिंग की मदद से ही इलेक्ट्रिकल एनर्जी जमीन के अंदर चली जाती है, इस तरह earthing की मदद से इलेक्ट्रिकल उपकरण ओर हमे सुरक्षा मिलती है। How Earthing works (अर्थिंग कैसे काम करती है) इसको हम काफी आसानी से समझ सकते है। जैसे- कोई मोटर है, ओर उस मोटर को हमने अर्थिंग नही कर रखा है। अब अगर मोटर में कभी कोई इलेक्ट्रिकल फाल्ट होता है। जैसे- मोटर की वाइंडिंग जल जाना या फिर हमारी सप्लाई केबल का कट कर मोटर की बॉडी पर लग जाना। इस समय अगर हमने मोटर की बॉडी को अर्थिंग नही कर रखा है, तो फाल्ट के समय करंट हमारी मोटर की बॉडी पर बहने लगेगा और अगर इसी समय किसी ने इस मोटर को गलती से छू लिया तो उसे काफी बड़ा इलेक्ट्रिकल शॉक लग सकता है। पर अगर हमने मोटर को अर्थिंग कर रखी है तो मोटर की बॉडी का करंट हमारे अर्थ वायर से जमीन के अंदर चला जाएगा ओर हमको करंट नही लगेगा। Earthing करने पर हमे करंट क्यों नही लगता? करंट बहने के कुछ नियम होत...